/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/road-accident-2025-10-12-13-09-44.jpg)
नगराम में सड़क हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना नगराम क्षेत्र के निगोंहा मार्ग पर शनिवार रात समेसी पावर हाउस के पास एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार अतुल शुक्ला (38) निवासी समेसी, लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।
सूर्या इंस्टीट्यूट में गार्ड के रूप में कार्यरत थे अतुल शुक्ला
पुलिस के अनुसार, मृतक अतुल शुक्ला मोहनलालगंज स्थित सूर्या इंस्टीट्यूट में गार्ड के रूप में कार्यरत थे और ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार (UP32QS8376) ने टक्कर मार दी।मृतक के पिता सत्यदेव शुक्ला की तहरीर पर थाना नगराम में मुकदमा पंजीकृत कर कार चालक सतगुरू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बंथरा में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप
थाना बंथरा क्षेत्र के बिल्लौजगढ़ी गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जतिन के रूप में हुई, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।मृतक की मां मंजू देवी ने पुलिस को सूचना दी कि उनका पुत्र जतिन चार माह से अपनी पत्नी रागिनी के साथ उन्नाव में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है।थाना बंथरा में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: EOW ने 17.51 करोड़ घोटाले के आरोपी को किया गिरफ्तार