Advertisment

Crime News: सीने में दर्द होने से इलाज के दौरान सिपाही की मौत , पुलिस विभाग व परिवार में शोक की लहर

लखनऊ के मलिहाबाद में तैनात सिपाही दीपक कुमार (36) की मंगलवार तड़के सीने में दर्द के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। आगरा निवासी दीपक मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में भर्ती हुए थे और रहीमाबाद थाने में डायल 112 पर तैनात थे। उनकी मौत से पुलिस विभाग शोक की लहर है।

author-image
Shishir Patel
Photo

मृतक सिपाही का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मलिहाबाद में किराये के मकान में रह रहे सिपाही को अचानक सीने में दर्द होने लगा। जो इलाज कराने के लिये सीएचसी पहुंचा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।  

वर्तमान में रहीमाबाद थाने में था तैनात 

आगरा जनपद के ईदगाह बस स्टैण्ड निवासी दीपक कुमार (36) ने अपनी बुआ की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी पाई थी। जो डायल 112 में थाना रहीमाबाद में तैनात था। दीपक कुमार थाना माल के कस्बा में एक किराये पर कमरा लेकर नौकरी करता था। मंगलवार तड़के सिपाही के सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद वह स्वयं अपनी बाइक से इलाज कराने के लिये नजदीकी माल सीएचसी पहुंचा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

मृतक आश्रित में मिली थी सिपाही की नौकरी 

सिपाही की मौत की खबर पाकर माल पुलिस मौके पर पहुंची। माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक सिपाही के परिवार में उसकी बूढ़ी मां सावित्री देवी, भाई राहुल व एक बहन पूनम है। दोनों विवाहित है। जबकि मृतक सिपाही दीपक ने खुद अपनी शादी नहीं की थी। मृतक सिपाही दीपक के भाई राहुल ने बताया कि मृतक आश्रित पर बुआ नभ कुमारी शरण की जगह पर नौकरी पाई थी। मृतक सिपाही दीपक कि खबर पाकर पुलिस विभाग सहित मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी।

यह भी पढ़ें: Crime News: महोबा के 20 लाख रुपये के खाद्यान्न घोटाले में फरार पूर्व गोदाम प्रभारी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: बस्ती में 10 दिन पहले प्रेम विवाह, फिर चाकुओं से गोदकर सिपाही ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment