/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/eow-2025-08-12-18-40-29.jpg)
खाद्यान्न घोटाले में फरार पूर्व गोदाम प्रभारी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W.) उत्तर प्रदेश ने 20 लाख रुपये के खाद्यान्न घोटाले के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामपाल सिंह, उस समय वाणिज्य/हाट निरीक्षक और जैतपुर-पनवाड़ी (महोबा) के गोदाम प्रभारी थे।
फर्जी लेन-देन दिखाकर करोड़ों का घोटाला किया गया था
मामला वर्ष 2004-2005 का है, जब उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम और विपणन विभाग के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न को एसडब्ल्यूसी गोदामों से ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के नाम पर फर्जी लेन-देन दिखाकर करोड़ों का घोटाला किया गया था। महोबा के कोतवाली थाने में इस संबंध में वर्ष 2010 में धारा 409, 467, 468, 471 भादवि और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
रामपाल सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे
गृह विभाग के आदेश पर मामले की जांच ईओडब्ल्यू लखनऊ को सौंपी गई थी। जांच में 6 आरोपियों को दोषी पाया गया, जिनमें से 4 के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। रामपाल सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदलते रहे।ईओडब्ल्यू टीम ने 12 अगस्त 2025 को उन्हें लखनऊ के थाना गोल्फ सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ को जल्द मिलेंगे आधुनिक वेंडिंग जोन, नगर आयुक्त ने दिए तेजी से निर्माण के निर्देश