/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/basti-murder-cas-2025-08-12-16-10-20.jpg)
सिपाही ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार देर रात पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महज 10 दिन पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही उनके रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा था। बताया जा रहा है कि सिपाही को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते यह वारदात हुई।
हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास स्थित किराये के मकान का है। आरोपित सिपाही गामा निषाद ने सोमवार रात अपनी पत्नी माया से किसी बात को लेकर तीखी बहस की। विवाद इतना बढ़ा कि गामा ने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से माया की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मंगलवार सुबह सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
शादी के बाद दोनों के बीच लगातार विवाद होते रहे
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपित गामा निषाद बस्ती जिले में सिपाही के पद पर तैनात है। उसने 2 अगस्त को ही माया से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों के बीच लगातार विवाद होते रहे। हत्या की रात भी दोनों में बहस हुई, जिसके बाद यह जघन्य वारदात हुई।सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े : तेज गेंदबाज आकाशदीप को बिना पंजीकरण फॉर्च्यूनर देने पर सनी मोटर्स को नोटिस
यह भी पढ़े : Crime News:भैंसामऊ में गेट गिरने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम