Advertisment

Road accident: प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत एक गंभीर

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए तीन की मौत और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल कार चालक को हिरासत में लिया है।

author-image
Shishir Patel
Pratapgarh Accident

प्रतापगढ़ में सड़क हादसा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानिकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हाे गए हैं। इनमें एक युवती की हालत गंभीर है, जिसका इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है।

कार डिवाइडर से टकराने के बाद ठेले के पास खड़े चार लोगों को रौंदा

प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीर गढ़वा चौराहे पर सड़क किनारे भुट्टे के ठेले पर कई लोग खड़े थे। इसी दौरान प्रयागराज की तरह से आ रही एक नीली रंग की कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर ठेले के पास खड़े चार लाेगाें काे कुचल दिया। ठेले से टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए, जिससे ड्राइवर की जान बच गई, लेकिन ठेले के पास मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी कालाकांकर पहुंचाया गया, जहां से चार लोगों को रायबरेली एम्स रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवती का इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा है।

पुलिस घायल कार चालक को लिया हिरासत में 

सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता के अनुसार हादसे में मूलरूप से कौशांबी के बुलाकीपुर गांव के रहने वाले मधु प्रकाश (30), मानिकपुर थाना क्षेत्र निवासी झन्ने सरोज (45), यादव पट्टी अंगद का पुरवा निवासी अरुण यादव (32), शिल्पी (19), लखनऊ चिनहट निवासी शक्ति मिश्रा (21) और बाराबंकी निवासी दिशा साहनी (20) गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हाेंने बताया कि सीएचसी कालाकांकर के डाॅक्टरों ने मधु प्रकाश को पहले ही मृत घोषित कर दिया था, जबकि रायबरेली एम्स में भर्ती झन्ने सरोज, अरुण यादव की भी मौत हो गई है। शिल्पी की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है, वह भी चोटिल हुआ है।

---

आजमगढ़ में सड़क हादसे में तीन युवकों की गई जान 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। यह दुर्घटना सूरहन मोड़ के पास तब हुई, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।

रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी

Advertisment

मंगलवार की देर रात सूरहन मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। दुर्घटना के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मोहम्मद सैफ (16 वर्ष) पुत्र बेचू और कसरू (17 वर्ष) पुत्र इरफान निवासिगण कौरागहनी, थाना सरायमीर के रूप में हुई। जबकि हायर सेंटर में उपचार के दौरान बुधवार की सुबह तीसरे युवक अभिषेक 21 वर्ष पुत्र दारा निवासी भूलंडीह, थाना बरदह की भी मौत हो गई।वही चौथे युवक गगन पुत्र पप्पू निवासी भूलंडीह, थाना बरदह का उपचार हायर सेंटर जौनपुर जिले में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Crime News: ईओडब्ल्यू समीक्षा बैठक में मेरठ सेक्टर अव्वल, निरीक्षक अजय शर्मा को ईओडब्ल्यू की डीजी ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण

Advertisment

यह भी पढ़ें : त्यौहारों से पहले अफसरों को मंडलायुक्त के निर्देश, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े अफसर

Lucknow news
Advertisment
Advertisment