/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/girl-electrocuted-2025-08-04-11-43-24.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में कक्षा सात की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। 12 वर्षीय पलक घर में अकेली थी और नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी, तभी अचानक छत पर लगे एक बल्ब के तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से वह मौके पर ही झुलस गई।
हादसे के वक्त घर में अकेली थी
गढ़ी चुनौटी निवासी मजदूर सत्येंद्र गौतम की बेटी पलक हादसे के वक्त घर में अकेली थी। उसकी मां खेत गई थीं और पिता काम पर थे। बड़ा भाई दुकान पर काम कर रहा था, जबकि छोटा भाई मां के साथ खेत में गया था। दोपहर करीब दो बजे जब छोटा भाई खेत से लौटकर आया, तो घर का दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से जब वह छत पर गया, तो पलक अचेत हालत में पड़ी मिली।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
स्थानीय लोगों ने तुरंत पलक को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us