Advertisment

Crime News: छत पर कपड़े सुखाते वक्त करंट लगने से छात्रा की मौत

लखनऊ के बंथरा में रविवार को छत पर कपड़े सुखाते समय करंट लगने से कक्षा सात की 12 वर्षीय छात्रा पलक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची घर में अकेली थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

author-image
Shishir Patel
girl electrocuted

फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में कक्षा सात की छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। 12 वर्षीय पलक घर में अकेली थी और नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी, तभी अचानक छत पर लगे एक बल्ब के तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से वह मौके पर ही झुलस गई।

हादसे के वक्त घर में अकेली थी

गढ़ी चुनौटी निवासी मजदूर सत्येंद्र गौतम की बेटी पलक हादसे के वक्त घर में अकेली थी। उसकी मां खेत गई थीं और पिता काम पर थे। बड़ा भाई दुकान पर काम कर रहा था, जबकि छोटा भाई मां के साथ खेत में गया था। दोपहर करीब दो बजे जब छोटा भाई खेत से लौटकर आया, तो घर का दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से जब वह छत पर गया, तो पलक अचेत हालत में पड़ी मिली।

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पलक को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment