/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/road-accident-2025-07-03-23-08-19.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बेकाबू कार ने बाइक सवार परिवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 6 माह की बेटी की दवा लेने जा रही महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
6 माह की बेटी काव्या की दवा लेने निकले थे
पुलिस के अनुसार मूल रूप से फैजुल्लागंज के रहने वाले रंजीत गुप्ता बुधवार रात करीब 9 बजे अपनी पत्नी शिवानी और बेटे युवान को बाइक से लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे। वह अपनी 6 माह की बेटी काव्या की दवा लेने निकले थे। रंजीत के भाई आकाश के मुताबिक, जब वह मोहिबुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिवानी और गोद में बैठी बेटी सड़क पर गिर गईं। तभी कार चालक ने रफ्तार कम करने के बजाय महिला के सिर पर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने में जुटीं पुलिस
हादसे में रंजीत और उनका बेटा युवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। रंजीत घर के पास फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता है।
यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले