Advertisment

UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है और इसीलिए प्राथमिक स्‍कूलों को बंद किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि पीडीए के वंचित समाज को और कमजोर करने की साजिश कर रही भाजपा।

author-image
Vivek Srivastav
akhilesh abbas

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्राथमिक स्‍कूलों के विलय के मसले पर योगी सरकार और भाजपा पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है। सपा(samajwadi party) मुखिया ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व शिक्षकों की जो उपेक्षा की जा रही है, उसके पीछे गहरी साजिश की बू आ रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। 

Advertisment

कल भाजपा के संगी-साथी खोलेंगे अपने स्‍कूल

सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' के जरिए भाजपा सरकार पर कई तीखे आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि शिक्षित व्‍यक्ति सकारात्‍मक व सहनशील होता है और ऐसे लोग भाजपा की नकारात्‍मक राजनीति को स्‍वीकारते नहीं हैं। शिक्षा से उनमें चेतना आती है और वे उत्‍पीड़न व शोषण का विरोध करते हैं। इसलिए भाजपा की सोच है कि जब स्‍कूल ही नहीं होंगे तो उसका विरोध भी नहीं होगा। अखिलेश ने कहा कि आज गांवों में स्‍कूल बंद किए जा रहे हैं और कल इन्‍हीं गांवों में भाजपा के संगी-साथी सेवा के नाम पर स्‍कूल खोलकर उसकी दरारवादी सोच के बीज बोएंगे। 

अनपढ़ों की भीड़ चाहती है भाजपा

Advertisment

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी प्रभुत्‍ववादी सोच कायम रखने के लिए अशिक्षित व अवैज्ञानिक लोगों की ताली बजाती व थाली पीटती अनपढ़ों की भीड़ चाहती है। उन्‍होंने आगे कहा कि शिक्षा जितनी फैलेगी, उतनी ही भाजपाई राजनीति की जड़ें कमजोर होंगी। अखिलेश ने कहा कि यह एक सत्‍य है कि जो चीज निगाह से दूर हो जाती है, वह दिमाग से भी दूर हो जाती है। जब आसपास स्‍कूल ही नहीं दिखेंगे तो शिक्षा के साक्षात प्रेरणा स्‍वत: ही खत्‍म हो जाएगी। सपा मुखिया ने सवाल उठाया कि जब एक मतदाता के लिए बूथ बनाया जा सकता है, तो 30 बच्चों के लिए स्कूल चलाया क्यों नहीं जा सकता है? उन्‍होंने कहा कि प्राथमिक स्‍कूलों को बंद करना, पीडीए के वंचित समाज को और भी वंचित करने की एक साजिश है। 

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्‍कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

Advertisment

samajwadi party akhilesh yadav latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment