Advertisment

UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि 98.8 प्रतिशत राजस्‍व प्राप्‍त करने में सफलता हासिल की है। वहीं, अप्रैल-जून 2025 में विभाग की कुल आय 14,229 करोड़ रुपए रही।

author-image
Vivek Srivastav
wine

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बात पीने की हो तो यूपी वाले किसी से पीछे नहीं रहते। ये हम नहीं सरकार के आंकड़े बता रहे हैं। महंगाई होने का ढोल तो हर कोई पीट रहा है लेकिन बात पीने की हो तो फ‍िर काहे की महंगाई। जून माह में आबकारी विभाग ने 4,458.22 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करने में कामयाबी पाई है। प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने 98.8 प्रतिशत राजस्‍व प्राप्‍त करने में सफलता हासिल की है। वहीं, अप्रैल-जून 2025 में विभाग की कुल आय 14,229 करोड़ रुपए रही।

Advertisment

कीमतें बढ़ने के बाद भी खपत बढ़ रही

आंकड़े बता रहे हैं कि खुशी हो गम, यूपी वाले पीने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ये हाल तब है जब हर साल शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके बावजूद पीने वालों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है। इन आंकड़ों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है, अगर सरकार अवैध शराब के कारोबार पर काबू पा सके। जून माह में ही अवैध शराब के निर्माण को लेकर 29,784 मुकदमे दर्ज किए गए और 7.72 लाख लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। इसके अलावा इस गोरखधंधे में शामिल 5,559 लोगों की गिरफ्तारी हुई।

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर खत्‍म होगी आउटसोर्स की व्‍यवस्‍था

Advertisment

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment