/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/police-2025-07-26-16-29-51.jpg)
असलहा लहराने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । थाना चौक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर पिस्टल लहराते हुए नजर आए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. माजिन खान पुत्र मो. सफीक खान, निवासी लाल फाटक, बड़ी मस्जिद, महमूदनगर, थाना चौक, लखनऊ (उम्र लगभग 34 वर्ष) है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल और एक नकली पिस्टल बरामद किया है। अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी माजिन खां समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे का क़रीबी बताया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्यक्ष ने बताया कि काफी प्रयास करने के बाद अभियुक्त पकड़ में आया।
यह भी पढ़ें : छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ईडी की कार्रवाई भी तेज