Advertisment

छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ईडी की कार्रवाई भी तेज

धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। बलरामपुर के रेहरा माफी में उसके भतीजे सबरोज द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाया गया। साथ ही ईडी भी छांगुर के करीबियों की आर्थिक जांच कर रही है।

author-image
Shishir Patel
Bulldozer action in Balrampur

छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी में अवैध धर्मांतरण नेटवर्क के सरगना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ प्रशासनिक शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार को प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए छांगुर के भतीजे सबरोज के अवैध ठिकानों पर बुलडोज़र चलाया। यह कार्रवाई बलरामपुर के गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहरा माफी गांव में की गई, जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था।

छांगुर का नेटवर्क केवल अवैध धर्मांतरण तक सीमित नहीं था

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी भी अवांछनीय स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि धर्मांतरण से जुड़े किसी भी अवैध नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, छांगुर का नेटवर्क केवल अवैध धर्मांतरण तक सीमित नहीं था, बल्कि वह देश विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्त था। उसकी पहुंच अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैली हुई थी—दुबई, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देशों से भी उसके संबंधों की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी उसके करीबियों और वित्तीय लेन-देन की जांच में जुटा है।

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद आम लोगों में विश्वास बढ़ा 

Advertisment

छांगुर पर आरोप है कि उसने पूरे देश में एक संगठित धर्मांतरण सिंडिकेट तैयार किया, जिसमें करीब 3000 से अधिक लोगों को जोड़ा गया। कई जिलों से उसके खिलाफ पीड़ितों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।प्रशासनिक कार्रवाई के बाद आम लोगों में विश्वास और साहस बढ़ा है। पीड़ित सामने आ रहे हैं और छांगुर के साथ-साथ उसके नेटवर्क में शामिल अन्य चेहरों का भी खुलासा हो रहा है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या छांगुर का संबंध किसी प्रतिबंधित या संदिग्ध विदेशी संगठन से भी रहा है।

यह भी पढ़े : मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता से मारपीट मामले में हाईकोर्ट सख्त, पुलिस कमिश्नर से 6 हफ्ते में मांगा जवाब

यह भी पढ़े : बारिश में निर्माणाधीन छज्जा गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: ब्लैकमेलिंग और रंगदारी का केस, रिटायर्ड कर्नल की बेटी को डराकर मांगे 1.5 करोड़

Advertisment

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बवाल, महिला ने की गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment