Advertisment

Crime News: जौनपुर में शास्त्रों की तस्करी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में असलहा व कारतूस बरामद

जौनपुर में STF ने दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। गिरोह बिहार व एमपी से हथियार मंगवाकर यूपी में सप्लाई करता था। मामले में थाना महाराजगंज में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।

author-image
Shishir Patel
STF UP arrest

असलहा की तस्कारी करने वाले गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद जौनपुर में अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को अवैध असलहों के साथ डढ़वा मोड के पास, बदलापुर से महाराजगंज रोड से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी ग्राम ताला, थाना कन्हाई, जनपद प्रतापगढ़, प्रमोद तिवारी पुत्र लालजी तिवारी, ग्राम उसरौली, थाना पट्टी, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश है। इनके कब्जे से 4 अवैध पिस्टल. 32 बोर मय मैग्जीन, तीन मैग्जीन. 32 बोर पिस्टल, एक रिवॉल्वर 32 बोर, चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर, चार मोबाइल फोन बरामद किया है। 

असलहा सप्लाई करने की तलाश में खड़े थे अभियुक्त, एसटीएफ ने दबोचा 

एसटीएफ लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर एवं आस पास के जनपदों में अवैध असलहों की सप्लाई की जा रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमें इनकी तलाश में जुटीं थी। इसी क्रम में एसटीएफ की एक टीम को जनपद जौनपुर में भ्रमणशील थी, इस दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से अवैध रूप से असलहा सप्लाई करने वाले गैंग के सदस्य डढ़वा मोड के पास, बदलापुर से महाराजगंज रोड के पास किसी से मिलने आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पचास से साठ हजार रुपये में बेचते है प्रति असलहा 

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है, जो अवैध शस्त्र की तस्करी करता है, यह लोग रामराज सरोज निवासी मान्धाता प्रतापगढ़ से अवैध असलहा खरीदकर जौनपुर एवं आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते है। रामराज सरोज बिहार एवं मध्य प्रदेश से अवैध असलहा मागता है जिसे स्थानीय तस्करों के माध्यम से सप्लाई कराता है। यह लोग अवैध असलहे 50 से 60 हजार रूपये प्रति असलहा के हिसाब से बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना महाराजगंज, जनपद-जौनपुर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता से मारपीट मामले में हाईकोर्ट सख्त, पुलिस कमिश्नर से 6 हफ्ते में मांगा जवाब

यह भी पढ़े : बारिश में निर्माणाधीन छज्जा गिरा, युवक की दर्दनाक मौत

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: ब्लैकमेलिंग और रंगदारी का केस, रिटायर्ड कर्नल की बेटी को डराकर मांगे 1.5 करोड़

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बवाल, महिला ने की गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment