/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/land-dispute-suicide-2025-07-27-22-34-13.jpg)
युवक ने की आत्महत्या
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजूपुर गांव में एक युवक ने कथित रूप से पुश्तैनी जमीन छिन जाने और लगातार प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें दो लोगों को अपने कृत्य के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।
खेत में जाकर जान देने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया
मृतक की पहचान गांव निवासी अभय के रूप में हुई है। उसने खेत में जाकर जान देने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अभय ने स्पष्ट तौर पर आरोप लगाया है कि जितेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह नामक दो लोगों ने मिलकर उसकी पुश्तैनी जमीन को धोखे से अपने नाम करा लिया। वीडियो में भावुक होते हुए अभय कहता है कि उसने कई बार प्रशासनिक अफसरों से गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। वीडियो में उसने यह भी बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों से जूझ रहा था, लेकिन जमीन के विवाद ने उसे मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया।
गांव में शोक और रोष का माहौल
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीबीडी थाना प्रभारी के मुताबिक, वायरल वीडियो को जांच में शामिल कर लिया गया है और नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।इस घटना के बाद गांव में शोक और रोष का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से अपील की है कि वीडियो में जिन लोगों को अभय ने जिम्मेदार बताया है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अभय काफी समय से न्याय के लिए भटक रहा था, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी ने उसकी उम्मीदें तोड़ दीं।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार