/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/untitled-design-14-2025-07-27-19-42-28.png)
अमित मालवीय द्वारा शेयर किया गया कार्टून। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव को दिल्ली के मस्जिद में लेकर जाना उनके गले की हड्डी बनता जा रहा है। पहले इसे लेकर मौलानाओं में बहस छिड़ गई कि यह सही है या नहीं? और अब वह एक के बाद एक सियासी हमले झेल रहे हैं। ताजा हमला किया है भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने।
अखिलेश यादव की चुप्पी बहुत कुछ कहती है
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक कार्टून शेयर किया है, जिसमें एक में लिखा है मोहरर्म जुलूस के दौरान अजय यादव की हत्या और दूसरे में लिखा है, मौलाना ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी। इसके साथ ही अखिलेश यादव को मुंह पर पट्टी बांधे दिखाया गया है। अमित मालवीय ने इसके साथ ही अपनी पोस्ट में लिखा है, हाल ही में जब अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव साड़ी पहनकर मस्जिद गईं, तो उनके विरुद्ध जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा और अपमानजनक उपमाओं का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत निंदनीय है। यहां तक कि अखिलेश यादव के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया। लेकिन इस पूरे प्रकरण पर अखिलेश यादव की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। जो व्यक्ति वोट बैंक की राजनीति के लिए अपनी पत्नी और परिवार के सम्मान को दांव पर लगा दे, वह दूसरों के लिए भला क्या खड़ा होगा? जाहिर सी बात है कि यह मामला यहीं नहीं रुकने वाला। इस पर अभी और सियासत होना बाकी है।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
bjp | samajwadi party | up news in hindi | latest up news | up news | up news hindi