/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/publish-2025-07-27-18-46-51.jpg)
धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के कुशीनगर में एक संगठित गिरोह द्वारा हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धर्मांतरण और अपहरण के इस मामले में गिरोह की महिला सदस्यों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह वर्षों से युवतियों को टारगेट कर प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने में संलिप्त था।
26 जुलाई इस गिरोह के खिलाफ दर्ज कराया गया था मुकदमा
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 26 जुलाई को पीड़िता के पिता सुनील वर्मा निवासी महुअवा बुजुर्ग, थाना तुर्कपट्टी, ने थाना कोतवाली पडरौना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी को अमृतसर से कुशीनगर लाकर एक गिरोह ने धर्म परिवर्तन कर अपहरण कर लिया है। मामले में आईपीसी और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही उनके निर्देशन में गठित थाना पडरौना, साइबर सेल और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पीड़िता को सकुशल बरामद कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में तौफिक अंसारी को गिरोह का मुख्य सरगना बताया गया है।
हिन्दू युवतियों को बनाते है अपना टारगेट
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो हिन्दू युवतियों को अपना टारगेट करते है। इस प्रकरण में भी ये हिन्दु युवती को कई वर्षों से टारगेट में लिये थे और बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित करा दिया। तौफिक अंसारी, गिरोह का सरगना, पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का उपयोग परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर ब्रेनवॉश करने में सहयोग किया। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
इन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
आशिक अंसारी पुत्र महंगू साकिन जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, इम्तियाज पुत्र आशिक अंसारी साकिन जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, मो. साहब अंसारी पुत्र इसराइल अंसारी निवासी नोनिया पट्टी थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर, तौफिक अंसारी पुत्र गब्बू अंसारी निवासी जंगल जगदीशपुर विशुनपट्टी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, जीशान कमर पुत्र जियाउल कमर साकिन बड़हरागंज थाना कोतावली पडरौना जनपद कुशीनगर, मजहर पुत्र मो. सफीक साकिन नगरी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर, कैसर जहां पुत्री अनवर अंसारी साकिन चखनी भोज थाना कुशीनगर, फातिमा पत्नी अनवर साकिन चखनी भोज जनपद कुशीनगर है। इनके कब्जे से धर्म परिवर्तन से संबंधित आधार कार्ड , 11 सिम कार्ड व 9 एंड्रॉयड मोबाइल, पीड़िता के नाम से बनाए गए दो आधार कार्ड (नेहा वर्मा व परवनी खातून के नाम से) बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: Crime News:मामूली बात पर पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार