/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/kakori-thana-2025-07-08-20-07-12.jpg)
काकोरी में युवक को मारी गोली।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में आम बीनने जा रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गोली मारने के बाद भाग निकले बदमाश
काकोरी थानाक्षेत्र के समदा चौकी के अंतर्गत मौंदा गांव निवासी आकाश यादव अपनी बाग में मंगलवार की शाम को आम बीनने के लिए जा रहा था। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश पास आकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके की ओर लोग दौड़ पड़े । लोगों को आता देखकर हमलावर भाग खड़े हुए।
हमलावरों का पता लगाने में जुटीं पुलिस
युवक को गोली मारे जाने की सूचना तत्काल गांव के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच एक और घायल आकाश यादव को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी पता नहीं चल पाया है कि किसने गोली मारी है। घायल युवक की हालत में सुधार होने के बाद पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जानकारी एकत्र कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले अलीगढ़ में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल, यूपी में लाखों कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन