/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/lucknow-2025-10-26-10-40-51.jpg)
मौके पर जांच करती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के हजरतगंज इलाके में शनिवार देर रात एक युवक ने कार के भीतर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।थाना हजरतगंज पुलिस को देर रात करीब 11:40 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंद कार के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस उपायुक्त मध्य, अपर डीसीपी, एसीपी हजरतगंज और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची।
युवक ने कनपटी पर रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी
मौके पर होंडा बीआर-वी कार (संख्या UP32 KE 8099) स्टार्ट हालत में खड़ी मिली, जिसके भीतर चालक सीट पर युवक मृत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि युवक ने कनपटी पर रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी।पुलिस को मृतक के दाहिने हाथ में रिवॉल्वर मिला, साथ ही कार में एक छोटी पन्नी से चार जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर में एक खोखा व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। कुल मिलाकर नौ जिंदा व एक फायर कारतूस घटनास्थल से मिले हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/lucknow-1-2025-10-26-10-44-10.jpg)
घटना के समय कार अंदर से लॉक थी और इंजन चालू था
पर्स की तलाशी में रिवॉल्वर का लाइसेंस और पहचान पत्र मिला, जिससे मृतक की पहचान ईशान गर्ग (38 वर्ष), पुत्र पराग गर्ग, निवासी एफ-ब्लॉक, राजाजीपुरम थाना तालकटोरा के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार, कार उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है। घटना के समय कार अंदर से लॉक थी और इंजन चालू था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार शाम लगभग 6 बजे से वहीं खड़ी थी। रात करीब 11:45 बजे किसी ने अंदर झांकने पर युवक को बेहोश देखा और पुलिस को सूचना दी।
लखनऊ के हजरतगंज में डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास युवक ने कार के भीतर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग के रूप में हुई है। pic.twitter.com/CBDl7NpTOX
— shishir patel (@shishir16958231) October 26, 2025
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही जांच
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। कार के भीतर खून के छींटे चारों ओर फैले हुए थे और पास में असलहा पड़ा था। पीछे की सीट व आसपास किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी के साक्ष्य नहीं मिले।पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि घटना से पहले की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक रूप से इसे आत्महत्या माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने के प्रयास में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us