/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/road-accident-2025-10-18-11-09-41.jpg)
सड़क हादसे में युवक की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में थाना बिजनौर क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सीआरपीएफ कैंप के गेट नंबर-1 के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की बहन गौरी रोड स्थित एक कंपनी में करती है नौकरी
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शिवा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र कन्हैया लाल, निवासी ग्राम अहमदपुर, कमलापुर, थाना बिजनौर, लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शिवा सुबह अपनी बहन को जो कि गौरी रोड स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करती है, छोड़कर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
हादसे की सूचना मिलते ही थाना बिजनौर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस से सीएचसी सरोजनीनगर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों और मौके के सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार को तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरते हुए देखा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
तेज रफ्तार मैजिक ने बोलेरो में मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौतRoad accident:उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर मे देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार मैजिक ने खड़ी बोलेरो में क्कर मार दी । चपेट में आए वहाँ खड़े सिपाही की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मर्चरी मे रखवा दिया है।देहात कोतवाली के खुशहालपुर उतुरी गांव के पास स्थित प्लाई फैक्ट्री के सामने बीती रात हाईवे किनारे सुलतानपुर से आई उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो खड़ी थी, जो सेल टैक्स विभाग की बताई जा रही है। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मैजिक वाहन ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लियाटक्कर लगते ही बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार निवासी कुशीनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है। प्रतापगंज पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रहीं है। |
टेम्पो पलटने से महिला की मौत, तीन घायलRoad accident:जाैनपुर में बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के पास शुक्रवार को एक ऑटो टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो व चालक को हिरासत में ले लिया।मिली जानकारी के अनुसार हाशिया बाजार से निगोह की ओर जा रहा ऑटो टैम्पो जैसे ही निगोह बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गयाहादसे में सवार सीमा देवी, शीला सरोज, प्रिंसी और अंशी घायल हो गईं। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां शीला सरोज की मौत हो गई, जबकि सीमा देवी सहित तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑटो और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मनहूस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। |
यह भी पढ़ें: UP News: धनतेरस पर सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीजीपी राजीव कृष्ण
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: लखनऊ में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम