Advertisment

Crime News:तालकटोरा में बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया युवक, खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपी की पहचान सआदतगंज निवासी आशु के रूप में हुई है।

author-image
Shishir Patel
Talkatoura Bike Theft

युवक की पिटाई कर खंभे से लोगों ने बांधा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक चोर को स्थानीय लोगों ने चोरी की कोशिश करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। भीड़ ने युवक को खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे

जानकारी के मुताबिक, घटना पथरकटा बाजार की है, जहां दोपहर के समय तीन युवक एक बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी वहां मौजूद लोगों को शक हुआ। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो युवकों की हरकतों से चोरी का अंदेशा हुआ। शोर मचाने पर तीनों चोर भागने लगे, जिनमें से दो तो मौके से फरार हो गए, लेकिन एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया।

युवक को पकड़ने के बाद रस्सी से बांधा 

स्थानीय लोगों ने पकड़कर युवक को एक खंभे से रस्सी से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर तालकटोरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गए। पूछताछ में उसकी पहचान सआदतगंज निवासी आशु के रूप में हुई है।

फरार अन्य दो साथियों की तलाश में दी जा रही दबिश 

पुलिस के अनुसार, युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि फरार दो अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। तालकटोरा इंस्पेक्टर ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो एक दिन पुराना है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूरे गैंग का पता लगाने में जुटी है।

Advertisment

तालाब से मिला युवक का शव, शराब के नशे का आदी था मृतक

Lucknow Crime: बिजनौर थाना क्षेत्र के घसियारी मोहल्ला, मछली मंडी के पास स्थित तालाब में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सूरज लोधी (22 वर्ष) पुत्र रामकुमार लोधी के रूप में हुई है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए।

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के लोगों ने बताया कि सूरज शराब के नशे का आदी था। पुलिस ने परिजनों की फौती सूचना के आधार पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना बिजनौर पुलिस के अनुसार, मौके पर शांति और कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है, और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ट्रैक्टर पलटने से खेत में काम कर रहे युवक की दर्दनाक मौत

Crime News:राजधानी के थाना माल क्षेत्र के बसंतपुर निवासी रामकुमार सिंह के नाती शिवम की रविवार को खेत जोतते समय ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। मृतक शिवम अपने नाना के घर में रहकर ही ट्रैक्टर चलाता था।घटना की सूचना मिलने पर थाना माल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा खेत में काम के दौरान ट्रैक्टर के संतुलन बिगड़ने से हुआ। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:अमेरिका में बैठे एनआरआई को सीसीटीवी से दिखी चोरी, ऑनलाइन शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Crime Story: मोबाइल का दानव निगल रहा मासूमियत, बना रहा अपने ही अपनों का दुश्मन, जानिये कैसे

news Lucknow
Advertisment
Advertisment