/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/mohanlalganj-police-2025-10-23-11-29-44.jpg)
मोहनलालगंज में सूने घर से चोरी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के डीएलएफ गार्डन सिटी में स्थित एक मकान में उस समय चोरी हो गई जब घर का मालिक संजीव श्रीवास्तव अमेरिका में था। घटना का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने मोबाइल से घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को घर में घुसते और बाहर निकलते देखा गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने शुरू की जांच
संजीव श्रीवास्तव ने तुरंत पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी और बताया कि वह निजी कार्य से अमेरिका में हैं। 19 अक्टूबर की रात हुई इस चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।मोहनलालगंज थाना प्रभारी के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। मकान मालिक के भारत लौटने पर ही विस्तृत सूची मिल सकेगी।
पुलिस खंगाल रही आसपास लगे कैमरों से फुटेज
सीसीटीवी फुटेज में यह भी सामने आया कि जब चोर वारदात को अंजाम देकर निकल रहे थे, उसी वक्त पास से पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए गुजरी। पुलिस की मौजूदगी देखकर चोर झाड़ियों में छिप गए और कुछ देर बाद मौके से फरार हो गए।फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके।
दुबग्गा में महिला ने ट्रेन के नीचे कूदकर की आत्महत्याCrime News:लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मौलवी खेड़ा गांव निवासी रामनरेश की पत्नी ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में शोक का माहौल है। |
यह भी पढ़ें: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 1 करोड़ 18 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us