Advertisment

Crime News: नशा छुड़ाने गए युवक की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

लखनऊ के चिनहट स्थित नशा मुक्ति केंद्र में युवक मोहित यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने पिटाई कर उसकी हत्या की। मृतक के भाई ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow rehab center death

मृतक का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश है। मृतक के भाई का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने उसके भाई को बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उसकी जान चली गई।

31 अगस्त की रात अस्पताल की टीम मोहित को अपने साथ ले गई थी

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहित यादव के रूप में हुई है, जो शराब की लत से जूझ रहे थे। उन्हें करीब दो महीने पहले चिनहट स्थित निश्चय अस्पताल एवं नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। 26 अगस्त को डिस्चार्ज होने पर मोहित ने अपने परिवार को बताया था कि केंद्र में मरीजों को बुरी तरह से मारा-पीटा जाता है।घर लौटने के बाद मोहित दोबारा शराब के संपर्क में आ गए। परिजनों ने इसकी शिकायत नशा मुक्ति केंद्र को दी, जिस पर उन्हें 5 दिन के लिए फिर से भर्ती करने की सलाह दी गई। 31 अगस्त की रात अस्पताल की टीम मोहित को अपने साथ ले गई। परिजनों का कहना है कि इसके बाद केंद्र संचालक ने पैसों की मांग की और पैसे न देने पर धमकाया।

परिजनों का आरोप, पिटाई से हुई मौत 

मंगलवार देर रात परिवार को सूचना दी गई कि मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मोहित की आधे घंटे पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार ने आरोप लगाया कि मोहित के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं और उसकी मौत पिटाई से हुई है।मृतक के भाई रोहित यादव ने इस संबंध में चिनहट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: राजधानी में थार से हो रही गोमांस की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो चौंकाने वाला मामला आया सामने

यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment