/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/police-2025-09-03-14-53-29.jpg)
प्रतिबंधित मांस के बारे में जानकारी करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डीजीपी की सख्ती के बाद भी प्रतिबंधित पशुओं का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में इसका एक ताजा मामला सामने आया है।हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी बिना नंबर प्लेट की थार से पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पार्किंग के पहले तल पर संदिग्ध हालात में थार खड़ी मिली
हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात में पार्किंग के पहले तल पर संदिग्ध हालात में थार के खड़े होने की जानकारी मिली। टीम को एक युवक थार के पास खड़ा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. वासिफ निवासी गुइन रोड, अमीनाबाद बताते हुए कहा कि एसयूवी उसी की है।
गाड़ी की चेकिंग की बात कही तो युवक घबरा गया
पुलिस ने जब थार की चेकिंग की बात कही तो युवक घबरा गया। डिग्गी से कई थैलों में प्रतिबंधित पशु का करीब 20 किलो मांस मिला। आशंका है कि वासिफ इसे कहीं ले जाने की फिराक में था। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि बरामद मांस जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी बिना नंबर प्लेट की थार से पुलिस ने प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है। पुलिस ने चालक मोहम्मद वासिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मांस को जांच के लिए भेज दिया है। pic.twitter.com/JUzH6MQJwg
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 3, 2025
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Crime News: तालाब में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा
यह भी पढ़ें: Crime News: गुडंबा में तीसरा धमाका, ग्रामीणों में दहशत का माहौल