Advertisment

Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक

लखनऊ पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बीकेटी क्षेत्र स्थित चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कराई। दुकानदारों व मंदिर कमेटी के सदस्यों को फायर एक्सटिंग्विशर, बीटिंग मेथड और आग लगने पर शुरुआती बचाव के उपाय सिखाए गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

आग से निपटने की जानकारी देते मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ अंकुश मित्तल के नेतृत्व में बीकेटी क्षेत्र स्थित चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान दुकानदारों एवं मंदिर रखरखाव कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में अग्नि से रोकथाम एवं बचाव के तरीके बताए गए।

प्रतिभागियों को फायर एक्सटिंग्विशर चलाने की दी गई जानकारी 

ड्रिल में प्रतिभागियों को फायर एक्सटिंग्विशर चलाने, बीटिंग मेथड का प्रयोग करने और आग लगने की स्थिति में तत्काल अग्निशमन विभाग से सामंजस्य बनाकर छोटी-मोटी आग पर काबू पाने के उपायों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि आपात स्थिति में शुरुआती प्रयास बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, जिनसे बड़े हादसे को टाला जा सकता है।

आग से निपटने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक 

अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाकर उन्हें “हेल्पिंग हैंड” की तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि आगजनी की स्थिति में तत्काल मदद उपलब्ध हो सके।

जनजागरूकता एवं सुरक्षा सुझाव

-प्रत्येक दुकान, घर एवं कार्यालय में फायर एक्सटिंग्विशर रखें और समय-समय पर उसकी जांच कराएं।

-गैस सिलेंडर एवं बिजली के तारों/स्विचबोर्ड्स की नियमित जांच कराएं।

-आग लगने पर घबराएँ नहीं, तुरंत 112 या 101 पर सूचना दें।

-धुएं से बाहर निकलते समय नाक-मुंह को गीले कपड़े से ढकें और झुककर चलें।

-छोटी आग पर रेत, पानी या अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करें।

-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आपातकालीन निकास मार्ग हमेशा खुला रखें

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: राजधानी में थार से हो रही गोमांस की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो चौंकाने वाला मामला आया सामने

यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Crime News: तालाब में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा

Lucknow news
Advertisment
Advertisment