/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/gomti-river-2025-06-23-07-31-31.jpg)
गोमती नदी में डूबकर युवक की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में एक युवक गोमती नदी में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पर पुलिस और गोताखोर की टीम पहुंच कर काफी छानबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। रविवार को उसका शव भुइयन माता मंदिर के पास उतराता मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं युवकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सीतापुर के सिधौली उनई का निवासी था मृतक
पुलिस के मुताबकि सीतापुर के सिधौली उनई निवासी दिलीप शनिवार दोपहर दो दोस्तों आकाश और नवनीत के साथ बाइक से सरौरा गांव के पास गोमती नदी में नहाने गए थे। सबसे पहले दिलीप साहू गोमती नदी में उतरे तो वह गहरे पानी में चले गए। दोनों दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। शोर मचाने पर कुछ स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंच गए और उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए लेकिन सफलता नहीं मिली।
युवक के डूबने की सूचना पर दौड़ी सैरपपुर पुलिस
युवक डूबने की जानकारी लोगों ने सैरपुर पुलिस को दी। पुलिस फौरन गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और दिलीप शाहू की तलाश शुरू कर दी। घंटों नदी में तलाशने के बाद उसका पता नहीं चला। रात में गोताखाेर और पुलिस की टीम वापस लौट आयी। रविवार सुबह सैरपुर के ग्रामीणों ने भुइयन माता मंदिर के पास नदी में दिलीप का शव उतराता देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
यह भी- पढ़ें बिजली महापंचायत में जुटे कर्मचारी, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का होगा ऐलान
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल