/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/police-station-madeyganj-2025-06-28-12-18-17.jpg)
मदेयगंज में युवक की हत्या, जानकारी देते डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।महानगर के बाद अब थाना मदेयगंज में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
मदेयगंज में खाली प्लाट में मिला युवक का शव
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात्रि ढाई बजे थाना मदेयगंज पर एक सूचना प्राप्त हुई कि गोमती बंधा के पास एक खाली प्लाट है, जहां पर एक युवक के चाकू और चापड़ मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर वे स्वयं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर जो अज्ञात शव था उसे कब्जे में लिया गया। अज्ञात शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया। इस संबंध में रायबरेली कोतवाली के रहने वाले वसीम के द्वारा मृतक की पहचान अपने भाई साबिर के रूप में की गई।
रायबरेली में पप्पू हत्याकांड में चार्ज सीटेट था
वसीम के द्वारा थानामदेयगंज पर तहरीर दी गई है कि उनका भाई साबिर 2017 में पप्पू जो कि रायबरेली के रहने वाले थे उनके मर्डर में चार्ज सीटेट था और उनके खिलाफ कोर्ट में कार्रवाई चल रही थी। वसीम का कहना है कि पप्पू के पिता जो साल 2017 में जो मुकदमे के वादी है के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शाबिर की चाकू व चापड़ मारकर हत्या कर दी गई है। वसीम के पहुंचने पर उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमे गठित
डीसीपी ने बताया कि लखनऊ पुलिस और रायबरेली की पुलिस साथ मिलकर काम कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साबिर लखनऊ कैसे पहुंचा इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि उसके भााई वसीम का कहना है कि वह बाहर रहता था। पुराने मुकदमे में पेशी थी, इसी सिलसिले में आया था। शाबिर को हत्यारोपियों ने लखनऊ में लाकर हत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी
यह भी पढ़ें :लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी
यह भी पढ़ें :Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद