/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/aag-2025-10-13-13-51-17.jpg)
सांकेतिक फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री आवास से ठीक पहले विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर सोमवार सुबह एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गौतमपल्ली थाना पुलिस तुरंत पहुंची और आग बुझाकर युवक को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवती के शादी से इंकार करने से मानसिक तनाव में था शिवम
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान शिवम कुमार वर्मा (30 वर्ष) पुत्र राम विलास, निवासी उजरबारा थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवम कुमार वर्मा का अपने गांव की एक युवती से बातचीत को लेकर विवाद चल रहा था। युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था और उसकी शादी गांव के ही शिवम के दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई थी। इस बात से आहत होकर शिवम काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर उसका युवती के दोस्तों से झगड़ा भी हुआ था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/aag-1-2025-10-13-15-19-59.jpg)
आरोपी की गिरफ्तारी न होने से था पुलिस से नाराज
इस प्रकरण में शिवम ने थाना फतेहपुर (जनपद बाराबंकी) में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। बावजूद इसके आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह बेहद नाराज था। इसी नाराजगी और निराशा के चलते उसने सोमवार सुबह आत्मदाह का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत करना चाहता था, लेकिन निराश होकर उसने खुद को आग के हवाले कर लिया।
पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
चौकी प्रभारी बंदरिया बाग उपनिरीक्षक आदित्य सिंह ने तत्काल बचाव करते हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लखनऊ पुलिस ने इस मामले में जनपद बाराबंकी पुलिस से संपर्क कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में युवक की मौत, मचा कोहरामCrime News: थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 9:45 बजे घर की रसोई ढाबा के पास हुई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। खड़े महिंद्रा पिकअप से टकराई बाइकजांच में पता चला कि ग्राम मऊ निवासी मोहम्मद जुएफ कुरैशी (30 वर्ष) पुत्र मोहम्मद रऊफ कुरैशी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में रोड किनारे खड़े महिंद्रा पिकअप से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जुएफ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक की बाइक को चौकी में जमा करवा दियापुलिस ने उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक की बाइक को चौकी में जमा करवा दिया है, वहीं बिना पीछे के पहिए वाला पिकअप वाहन क्रेन की मदद से हटवाया गया।घटना स्थल पर परिजन मौजूद रहे। पंचायतनामा की कार्यवाही थाना पीजीआई से कराई गई है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। |