/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/manoj-murder-2025-07-21-16-15-24.jpg)
मनोज हत्या का खुलासा करतीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।थाना इंदिरानगर पुलिस ने एक युवक की गैर-इरादतन हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मिलकर 22 वर्षीय मनोज की लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड (आला कत्ल) और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
22 मई को मनोज की हुई थी हत्या
घटना 22 मई 2025 की है, जब वादी रमाकांत ने थाना इंदिरानगर में अपने पुत्र मनोज की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि मनोज की हत्या पुरानी रंजिश के तहत की गई। मुख्य साजिशकर्ता अनुप उर्फ सोनू कश्यप की मां को पूर्व में वादी के बेटे ने मारा था, जिसकी एफआईआर थाना गुडंबा में NCR संख्या 85/2015 में दर्ज है। उसी का बदला लेने के लिए सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज की हत्या की योजना बनाई।
हत्या के बाद भी अलग-अलग ठिकाने पर छिपे थे
गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी कश्यप, सलामू, अनुप उर्फ सोनू कश्यप, रंजीत कुमार और रहमत अली शामिल हैं। इन लोगों ने हत्या के बाद पार्टी भी की और फिर अलग-अलग ठिकानों पर जाकर छिप गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, हुलिया पहचान, और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।
सोनू ने बदला लेने के लिए यह साजिश रची
अनुप उर्फ सोनू की मां को वर्ष 2015 में मनोज ने कथित रूप से मारा था, जिसके चलते सोनू ने बदला लेने के लिए यह साजिश रची। घटना के दिन सभी आरोपी पहले से तय योजना के तहत रॉड और मोटरसाइकिल के साथ मौके पर पहुंचे और मनोज को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
सन्नी कश्यप (20 वर्ष) – मूल निवासी गोरखपुर, पेशा: डिलीवरी बॉय
सलामू (30 वर्ष) – निवासी सीतापुर, पेशा: ड्राइवर
अनुप उर्फ सोनू कश्यप (21 वर्ष) – निवासी सीतापुर, पेशा: डिलीवरी बॉय
रंजीत कुमार (21 वर्ष) – निवासी बाराबंकी, पेशा: शॉपिंग मॉल कर्मचारी
रहमत अली (25 वर्ष) – निवासी लखनऊ, पेशा: निजी कार्य