Advertisment

Crime News: अवैध धर्मांतरण मामले में यूपी में जाकिर नाईक से जुड़ी फंडिंग पर ईडी-एटीएस की नजर

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के पीछे विदेशी फंडिंग और कट्टरपंथी संगठनों की गहरी साजिश सामने आ रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक से जुड़े तार बलरामपुर से लेकर नेपाल सीमा और दक्षिण भारत तक फैले हैं।

author-image
Shishir Patel
Zakir Naik network

जाकिर नाईक की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में धर्मांतरण का खेल अब केवल एक सामाजिक संकट नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती बनता जा रहा है। खुफिया एजेंसियों और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ताजा जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस्लामिक कट्टरपंथी और फरार उपदेशक जाकिर नाईक की परछाई अब यूपी की ज़मीन तक पहुंच चुकी है। अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों से आ रही मोटी फंडिंग न केवल धार्मिक स्वरूप बदलने का प्रयास है, बल्कि भारत की आंतरिक सुरक्षा के ताने-बाने पर सीधा प्रहार भी।

इसमें पीएफआई व सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों की भी बताई जा रही भूमिका 

खास बात यह है कि यह नेटवर्क केवल अकेले काम नहीं कर रहा। सूत्रों की माने तो इसमें पीएफआई और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों के पुराने पदाधिकारी भी सक्रिय भूमिका में बताए जा रहे हैं। इनकी मदद से फंडिंग को छिपाकर समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचाया जा रहा है, जिसमें मदरसे, मस्जिद और मज़ार निर्माण के नाम पर रकम बांटी जाती है।बलरामपुर का मामला इस जाल का ताजा उदाहरण है। यहां धर्मांतरण सिंडिकेट चला रहे जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को यूएई, तुर्किए, कनाडा, अमेरिका व यूके से चल रही फंडिंग का लाभ मिल रहा था। फरवरी में नेपाल सीमा से सटे इलाके में आयकर विभाग की छापेमारी में भी ऐसे ही साक्ष्य मिले, जिनसे ये स्पष्ट हो गया कि सीमावर्ती जिलों में मुस्लिम आबादी बढ़ाने की साजिश सुनियोजित रूप से चल रही है।

अब एटीएस की नजर इस पूरे षड्यंत्र के पुराने साजिशकर्ताओं पर

Advertisment

जानकारी के मुताबिक अब एटीएस की नजर इस पूरे षड्यंत्र के पुराने साजिशकर्ताओं पर है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए बलरामपुर जिला न्यायालय के बाबू राजेश उपाध्याय के संबंध जमालुद्दीन से जुड़े मिले हैं। राजेश, जो 30 साल पहले वाराणसी के भदऊ चुंगी क्षेत्र में रह चुका था, लंबे समय से अंडरग्राउंड था। एटीएस उसकी काशी, आजमगढ़ और मऊ से जुड़े संपर्कों की परतें खोलने में लगी है।गृह मंत्रालय को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट के बाद अब खुफिया एजेंसियां इस फंडिंग के "मनी ट्रेल" पर फोकस कर रही हैं।

यह भी पढ़े : Crime News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, इसके तीन साथी आज दिन में हो चुके हैं गिरफ्तार

यह भी पढ़े :चारबाग स्टेशन पर कुलियों का प्रदर्शन, जन सुविधा केंद्र के विरोध में उठाई आवाज

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: बंद मकानों से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, बताया दिन में करते थे रेकी और रात में देते थे घटना को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में परिवार को लिखा भावुक संदेश

यह भी पढ़ें: Crime News: शराब के नशे में युवक ने स्कॉर्पियो से ढाबे में घुसकर मचाया हड़कंप

यह भी पढ़ें: Crime News: एटीएस ने छांगुर के सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को किया गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment