/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/aap-2025-06-28-19-45-55.jpg)
आप प्रतिनिधिमंडल के सदस्य Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आम आदमी पार्टी (AAP) की यूपी इकाई ने गोमती नदी की सफाई के नाम पर घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार को घेरा है। आप के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को गोमती नदी के कुड़ियां घाट का जायजा लिया। उन्होंंने कहा कि सरकार की ओर से गोमती की सफाई के किए जा रहे बड़े-बड़े दावे झूठे हैं। सफाई के लिए लगाई गईं नाव और नाविकों का कोई रिकॉर्ड फाइलों में नहीं है। इसके बावजूद फर्जीवाड़ी तरीके से कर्मचारियों का लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया है।
कागजों पर नाव, नदी में जलकुंभी
प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि लखनऊ नगर निगम के आरआर विभाग ने एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गोमती नदी की सफाई के नाम पर 388 कर्मचारियों का कागजों पर लाखों रुपये का भुगतान कर पैसों की बंदरबांट कर ली गई। सफाई के लिए रोजाना 20 नाव और 50 नाविक लगाए गए, लेकिन मौके पर न नाविक मिले न नाव। योगी सरकार ने मां गोमती का हाल बेहाल कर दिया। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ जलकुंभियां ही दिखाई दे रही हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच की मांग की।
गोमती का हाल बेहाल
जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि इससे पहले भी जल निगम, सिंचाई विभाग और नगर निगम द्वारा गोमती की सफाई के नाम करोड़ों रुपये का हेर फेर हो चुका है। जिससे गोमती नदी का बुरा हाल है। जलकुंभी से गोमती पटी पड़ी है। निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने कहा कि एक तरफ सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, तो दूसरी तरफ इन्हीं के नेता और पार्षद उस दावें की पोल खोलते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 12 लाख रुपपे प्रतिमाह गोमती नदी को साफ करने के लिए खर्च होता है। लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि पूरी गोमती मैली हो चुकी है। करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हो गया और सरकार धृतराष्ट्र बनी है। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से नदीम अशरफ जायसी, सरबजीत सिंह मक्कड़, महेंद्र सिंह और प्रखर श्रीवास्तव शामिल रहे।
यह भी पढ़ें :लखनऊ में हकीम के घर मिला हथियारों का जखीरा, जानें क्या थी तैयारी
यह भी पढ़ें :Crime News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 96 लाख का गांजा बरामद
यह भी पढ़ें :बिजली कंपनियों की परिसंपत्तियों पर उद्योगपतियों की नजर, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजीकरण की आड़ में लूट की तैयारी