Advertisment

सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में AAP का प्रदर्शन : संजय सिंह बोले-शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुली योगी सरकार

संजय सिंह ने कहा कि aap प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता और पार्टी के विरोध के कारण स्कूल बंद करने की एक किलोमीटर दूरी और 50 छात्रों की शर्त वाले निर्णय पर पीछे हटना पड़ा, जो जनता की आंशिक जीत है।

author-image
Deepak Yadav
sanjay singh aap protest

सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में आप का प्रदर्शन Photograph: (AAP)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किया। प्रदर्शन में प्रदेश भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, अभिभावकों और आम नागरिकों ने भाग लिया। धरना स्थल पर 'स्कूल बचाओ, देश बचाओ' और 'मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए' जैसे नारे गूंजते रहे।

01

आप नहीं बंद होने देगी कोई भी सरकारी स्कूल

संजय सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता और पार्टी के विरोध के कारण स्कूल बंद करने की एक किलोमीटर दूरी और 50 छात्रों की शर्त वाले निर्णय पर पीछे हटना पड़ा, जो जनता की आंशिक जीत है। लेकिन जब तक प्रदेश के अंतिम स्कूल को भी बंद करने की योजना पूरी तरह रद्द नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन रुकेगा नहीं।

Advertisment

02

शराब को छूट, शिक्षा पर पाबंदी 

संजय सिंह ने सवाल उठाया कि शराब की दुकानें तीन सौ मीटर पर खोली जा रही हैं और स्कूल खोलने के लिए तीन किलोमीटर की बाध्यता लागू की जा रही है? उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर उस स्कूल पर जाएं जिसे बंद किया गया है और देखें कि क्या वह दोबारा खुला है या नहीं।

Advertisment

03

योगी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश है। जब तक प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहेगा, पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकारों ने यह साबित किया है कि सरकारी स्कूल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हो सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार उन्हें बंद करके शिक्षा व्यवस्था को तबाह करने पर तुली है।

Advertisment

04

सरकार की चालाकी भारी भूल होगी

पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है। अगर सरकार को लगता है कि वह थोड़ी छूट देकर जनता की आंखों में धूल झोंक सकती है, तो यह उसकी भारी भूल है। आम आदमी पार्टी गली-गली, गांव-गांव जाकर इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएगी।

05

जारी रहेगा स्कूल बचाओ आंदोलन

प्रदेश सह प्रभारी, दिल्ली के विधायक अनिल झा ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश करके दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। सरकार के फैसले को किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की और कहा कि स्कूल और शिक्षा बचाने के लिए पार्टी के संघर्ष में मजबूती से साथ दें। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि स्कूलों को बचाने में आंशिक जीत मिली है। स्कूल बचाओ आंदोलन जारी रहेगा। 

06

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की हुंकार, दुश्मन को उसके घर में घुसकर खात्मा करने का माद्दा रखता है नया भारत

यह भी पढ़ें- भारत पर वार करने वाला पाताल में नहीं बचेगा : PM Modi बोले- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से विपक्ष के पेट में दर्द

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

aap | sanjay singh | sanjay singh news | sanjay singh speech | sanjay singh statement | aap agitation lucknow | aap news 

aap aap news sanjay singh sanjay singh news sanjay singh speech sanjay singh statement aap agitation lucknow
Advertisment
Advertisment