/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/pm-modi-varanasi-2025-08-02-13-49-10.jpg)
पीएम मोदी ने वाराणसी में 52 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण—शिलान्यास Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वाराणसी में सेवापुरी के बनौली गांव से 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी।
स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प
इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने आह्वान करते हुए कहा कि उन उत्पादों को खरीदें, जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है। हर भारतीय वोकल फॉर लोकल मंत्र को आत्मसात करें। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जब भी घर में कोई भी नया सामान आए वह स्वदेशी ही हो। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह सिर्फ सरकार की नहीं, हर भारतवासी की जिम्मेदारी है।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जो भारत पर वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बच पाएगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताया, क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है। क्या आतंकवादियों को मारने के लिए इंजतार करना चाहिए? क्या समाजवादी पार्टी को फोन कर पूछना चाहिए कि आतंकी आतंकियों को मारें या नहीं?
यूपी में अपराधियों में कानून का खौफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब ब्रह्मोस मिसाइल यूपी की राजधानी लखनऊ में तैयार की जाएंगी। इससे देश की रक्षा शक्ति को मजबूती मिलेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई नापाक हरकत की तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी। उन्होंने कहा कि यूपी का तेजी से विकास हो रहा है। इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में बीजेपी सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया है। पीएम ने कहा कि सेवापुरी की धरती क्रांतिकारियों की रही है। यहां हर घर में महिलां-पुरुष चरखा चलाकर स्वदेशी आंदोलन को बल देते थे।
तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितताओं और आशंकाओं के दौर से गुजर रही है। दुनिया में अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में हर देश अपने-अपने राष्ट्रीयच हितों को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।भारत भी दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में जरुरी है कि को अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहते हुए किसानों, लघु उद्योगों, युवाओं और रोजगार सृजन के मुद्दों को प्राथमिकता देनी होगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति
pm modi | Narendra Modi | Prime Minister Narendra Modi | Varanasi