/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/barabanki-temple-accident-2025-07-28-07-22-47.jpg)
अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तराखंड के बाद अब यूपी के बाराबंकी में भी बिजली का तार टूटने से भीषण हादसा हो गया। सावन के सोमवार के मौके पर तड़के करीब तीन बजे अवसानेश्वर महादेव मंदिर में अचानक बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर गिर गया। इससे शेड में करंट फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस हादसे में कुल 38 श्रद्धालु झुलस गए, जिनमें मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को त्रिवेदीगंज सीएचसी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
करंट उतरने की बात सुनकर भगदड़ मच गई
मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 अन्य श्रद्धालुओं का इलाज जारी है। इनमें से एक को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बंदर के तार पर झूलने के कारण तार टूटा, जिससे करंट फैल गया। इसी सूचना से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई।
पुलिस व बिजली विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल मंदिर परिसर में पूजा-पाठ और दर्शन व्यवस्था सामान्य रूप से चल रही है। पुलिस और विद्युत विभाग की टीम घटना की जांच कर रही है।प्रशासन का कहना है कि भीड़ सावन सोमवार होने के कारण सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा थी और हादसा सुबह तीन बजे के आसपास हुआ। मंदिर में अब सुरक्षा व्यवस्था और विद्युत प्रणाली की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार