/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/road-accident-2025-09-09-09-11-25.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अयोध्या से लौट रहे दो युवकों की बाइक को रविवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव के पास हुआ। दुर्घटना में फैजुल्लागंज निवासी गोविंद भारती (19) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी अजीत (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अजीत को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अयोध्या में एक कार्यक्रम में ऑडिशन देने गए थे
जानकारी के मुताबिक गोविंद और अजीत रविवार को अयोध्या में एक कार्यक्रम में ऑडिशन देने गए थे। देर रात बाइक से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया।राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया।
मृतक चार भाई-बहनों में मंझला था और अविवाहित था
परिवार के अनुसार गोविंद अभिनय की पढ़ाई कर रहा था और फिल्मों में करियर बनाने का सपना देख रहा था। वह चार भाई-बहनों में मंझला था और अविवाहित था। उसकी मौत से घर में मातम पसरा है।सफदरगंज थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें :पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें :UP Politics : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें :राहुल निकला मुबारक, बेंगलूरू से छात्रा को बहला फुसलाकर लाया था मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा