Advertisment

UP Politics : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

अखिलेश ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि एक बड़े अखबार के संवाददाता ने स्टिंग आपरेशन करके इसके पीछे कौन लोग थे, मुझे जानकारी दी थी। उस पूरे कांड के पीछे आइएएस अवनीश अवस्थी थे।

author-image
Deepak Yadav
akhilesh yadav pc

आइएएस का वह कांड मैं उसे भूल नहीं सकता Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भाजपा विधायक केतकी सिंह ने टोटियां गायब होने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला तो समाजवादी महिला सभा ने उनके आवास पर विरोध प्रदर्शन किया लेकिन अब सपा मुखिया ने खुद उस पूरे मामले के पीछे कौन लोग थे, उनके नाम उजागर किए हैं। अखिलेश ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवाल पर कहा कि एक बड़े अखबार के संवाददाता ने स्टिंग आपरेशन करके इसके पीछे कौन लोग थे, मुझे जानकारी दी थी। उस पूरे कांड के पीछे आइएएस अवनीश अवस्थी थे। उन्होंने यह सब कराया था। उन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। एक और अधिकारी भी शामिल था, एमपी भाग गया

एक और अधिकारी था शामिल

अखिलेश ने कहा कि एक अधिकारी और इसमें शामिल था। कौशिक नाम था। वह मध्य प्रदेश भाग गया। उसकी हाइट डस्टबिन जितनी थी। कोई बड़ा डस्टबिन देखा होगा तो समझ लीजिए उतना ही बड़ा। इस सवाल पर कि उन्हें इससे कितना नुकसान हुआ, उन्होंने कहा कि बात नुकसान कि नहीं है। बस यह सोचिए कि वह महिला विधायक आज क्यों यह बात कह रही है। सिंपल सी बात है। मैं फिर कह रहा हूं कि आइएएस अवनीश अवस्थी ने कराया था वह कांड। आप भूल सकते हैं लेकिन मैं इसे नहीं भूल सकता। 

भाजपा इस्तेमाली पार्टी है....

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने संस्थाओं का बहुत नुकसान किया है। संस्थाओं को खत्म कर रही हैं। भाजपा इस्तेमाली पार्टी हैं। पहले इस्तेमाल करती है, फिर बर्बाद कर देती हैं। भाजपा किसी की सगी नहीं है। इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। इसके अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं। छात्रों पर लाठीचार्ज परिषद बनाम वाहिनी की लड़ाई है। जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं वे भाजपा के सदस्य नहीं रहें हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment