Advertisment

वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर कामतागंज बाजार के पास हादसा, पूर्व विधायक संतोष पांडेय बाल-बाल बचे

कामतागंज बाजार के पास रविवार देर रात तीन गाड़ियों की टक्कर में लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय बाल-बाल बच गए। हादसा सड़क पार कर रहे युवक को बचाने के प्रयास में हुआ, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

author-image
Shishir Patel
Photo

हादसे में लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय बाल-बाल बचे।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के सुल्तानपुर जनपद में वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। कामतागंज बाजार के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने के प्रयास में तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय बाल-बाल बच गए। वहीं सड़क पार कर रहे कोइरीपुर निवासी राम तीरथ और अन्य वाहनों में सवार लोग भी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त

बता दें कि घटना के दौरान सड़क पार कर रहे युवक को देखकर संतोष पांडेय की गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही दो अन्य गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को हल्की खरोंचों के अलावा कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे के बाद मौके पर मच गई अफरा-तफरी

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला। पूर्व विधायक संतोष पांडेय को दूसरे वाहन से सुरक्षित लखनऊ रवाना किया गया।बताया जा रहा है कि घटना में किसी के हताहत न होने के कारण पुलिस को इसकी औपचारिक सूचना नहीं दी गई। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि इस संबंध में थाने को कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि पूर्व विधायक ने अपनी टूटी गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की  है।

यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: बंथरा बाजार में किराना गोदाम में भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां ने चार घंटे में पाया काबू

यह भी पढ़ें: Crime News: हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी गौ-तस्कर हसीन ढेर

Lucknow news
Advertisment
Advertisment