/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/varanasi-antf-2025-11-10-14-21-04.jpg)
एक तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी और थाना गाजीपुर की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 390 ग्राम अवैध हेरोइन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 78 लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 520 रुपये नगद बरामद किए गए।
सोनभद्र का रहने वाला है तस्कर
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी अपराध और एएनटीएफ लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सौरभ कुमार सोनी पुत्र मुन्ना सोनी निवासी डिबुलगंज दुर्गा मंदिर थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है।
एएनटीएफ वाराणसी और गाजीपुर टीम ने संयुक्त कार्रवाई में सोनभद्र निवासी तस्कर सौरभ कुमार सोनी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 390 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 78 लाख रुपये), मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी बरामद की गई। pic.twitter.com/7etfqZlpms
— shishir patel (@shishir16958231) November 10, 2025
सस्ते में खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने का कर रहा था काम
एएनटीएफ टीम ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सस्ते दामों पर हेरोइन खरीदकर आसपास के कस्बों और जिलों में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us