/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/lucknow-fire-2025-11-10-14-07-15.jpg)
गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बंथरा बाजार क्षेत्र में रविवार देर रात एक किराना एजेंसी में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि देखते ही देखते गोदाम और दुकान दोनों जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर और आलमबाग फायर स्टेशन की कुल पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम में आग लगने की सूचना पर दौड़ी फायर ब्रिगेड
जानकारी के अनुसार आज को तड़के लगभग 1:49 बजे फायर स्टेशन सरोजनीनगर कंट्रोल रूम को कॉलर प्रवीण कुमारसे सूचना मिली कि बंथरा बाजार में एक घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर और आलमबाग से कुल तीन फायर टेंडर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि आग मंगलम एजेंसी व किराना एजेंसी के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में लगी है।
लखनऊ के बंथरा बाजार में देर रात मंगलम किराना एजेंसी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। pic.twitter.com/uEC6LJuzB9
— shishir patel (@shishir16958231) November 10, 2025
दमकल कर्मी पहुंचे तो आग फैल चुकी थी
आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और दुकानों के ऊपर मकान में लोग रह रहे थे। स्थिति को देखते हुए धर्मपाल सिंह एक यूनिट के साथ रेस्क्यू में जुटे, जबकि बाकी टीम आग बुझाने में लग गई।आग और धुएं के बीच दमकलकर्मियों ने अदम्य साहस दिखाते हुए अंदर जाकर राहत कार्य जारी रखा। किसी व्यक्ति के अंदर फंसे होने की संभावना को देखते हुए पहले रेस्क्यू किया गया, बाद में पुष्टि के बाद कि कोई फंसा नहीं है, टीमों ने आग पर पूरा ध्यान केंद्रित किया। आग की भयावहता को देखते हुए नियंत्रण कक्ष से और दो फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए।गोदाम के अंदर धुआं अधिक होने पर टीम ने पीछे की ओर से एक्जॉस्ट फैन और कूलर लगवाकर धुआं बाहर निकाला, फिर अंदर जाकर आग को नियंत्रित किया।
करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
अंदर किराना सामान भरा हुआ था जिसमें नीचे तक आग पकड़ चुकी थी। फायर टीम ने सामान को हटाकर और कुरेद-कुरेद कर आग बुझाई।करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत और पांच दमकल गाड़ियों की मदद से आखिरकार आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।दुकान के मालिक संतोष कुमार पुत्र शिव प्रकाश गुप्ता और पुरुषोत्तम गुप्ता पुत्र शिव प्रकाश गुप्ता बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us