/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/lucknow-fake-loot-2025-09-21-12-16-35.jpg)
लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में इटौंजा क्षेत्र के तुर्की निवासी शशिभूषण तिवारी (मुनीम) ने अपने मालिक को गुमराह कर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी चालाकी पकड़ में आ गई।शनिवार शाम करीब 7 बजे शशिभूषण ने अपने मालिक आशीष अग्रवाल (आशीष ट्रेडर्स, पांडेयगंज) को फोन कर बताया कि बदमाशों ने उसके साथ पांच लाख रुपये की लूट कर ली है।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई आ गई सामने
सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।जांच के दौरान शशिभूषण से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और सच्चाई सामने आ गई। उसने कबूल किया कि बैंक का कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण उसने खुद स्कूटी गिराकर लूट की झूठी कहानी रची। झोले में रखे पांच लाख रुपये उसने छिपा दिए थे।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पूरी रकम बरामद कर ली
बता दें कि पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पूरी रकम बरामद कर ली। महज कुछ ही घंटों में फर्जी लूट का खुलासा होने पर व्यापारियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।फिलहाल शशिभूषण को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह, राकेश पटेल, सुशील कुमार व पुलिसकर्मी अनूप सिंह, अशोक कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे।