/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/lucknow-2025-09-20-17-15-25.jpg)
लखनऊ कमिश्नरेट में कई का तबादला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में डीसीपी,एडीसीपी, एसीपी स्तर पर अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। आदेश के अनुसार कुल 7 अधिकारियों का प्रभार बदला गया है।
तबादलों की सूची
- ममता रानी चौधरी – एडीसीपी/डीसीपी, पूर्वी से स्थानांतरित होकर अब डीसीपी, महिला अपराध
- किरन यादव – एडीसीपी, मुख्यालय से अब एडीसीपी, अपराध
- गोपी नाथ सोनी – एडीसीपी, लखनऊ से अब एडीसीपी, मुख्यालय
- जितेन्द्र कुमार दूबे – एडीसीपी, उत्तरी से अब एडीसीपी, मध्य
-डॉ. अमोल मुरकूट – एसीपी/एडीसीपी, बीकेटी से अब एडीसीपी, उत्तरी
- अमित कुमावत – एडीसीपी, अपराध से अब एडीसीपी, पूर्वी
- ज्ञानेन्द्र सिंह – एसीपी, यातायात से अब एसीपी, बीकेटी
यह भी पढ़ें: मथुरा में युवक ने दी CM Yogi को जान से मारने की धमकी, हथियार सहित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News:आयकर विभाग ने निकांत और सुकांत जैन को तलब किया