Advertisment

Crime News:थार से ई-रिक्शा टक्कर मामले में आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के थाना कैण्ट क्षेत्र में ई-रिक्शा को टक्कर मारने से हुई दो मौतों और कई घायलों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हादसे के जिम्मेदार थार कार चालक अक्षय प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Shishir Patel
Speeding Thar 1

इसी थार से ई रिक्शा में मारी गई थी टक्कर।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना कैण्ट क्षेत्र में ई-रिक्शा को टक्कर मारकर दो लोगों की मौत और कई के घायल होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार थार कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।घटना 20 सितंबर की है, जब एक अज्ञात थार कार ने ई-रिक्शा (संख्या यूपी 32 वाईएन 7022) को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में ई-रिक्शा सवार उमेश पुत्र जगदीश और मोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए। साथ ही ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना कैण्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने थार कार को कब्जे में लिया

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच टीम का गठन किया। लगातार प्रयासों के बाद 21 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थार कार को कब्जे में लिया और आरोपी चालक को दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान अक्षय प्रताप सिंह उर्फ अनी (18 वर्ष), पुत्र जय प्रताप सिंह, निवासी बल्देव विहार थाना पीजीआई, लखनऊ के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार आरोपी को गोमती एन्क्लेव के पीछे अंसल, थाना सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में थाना कैण्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Lucknow news
Advertisment
Advertisment