/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/police-2025-09-05-15-47-07.jpg)
एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने आईजी एल. आर. कुमार के साथ कंट्रोल रूम से प्रदेशभर में निकाले जा रहे जुलूसों की निगरानी की।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बारावफात के अवसर पर प्रदेशभर में निकाले जा रहे जुलूसों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। एडीजी कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश, अमिताभ यश ने आईजी कानून एवं व्यवस्था एल. आर. कुमार के साथ कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रहे कार्यक्रमों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए
एडीजी ने जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया कि जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर हर गतिविधि पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
बारावफात का त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है:अमिताभ यश
इस मौके पर अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि स्थानीय खुफिया इकाइयों को सक्रिय रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बारावफात का त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है।पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी संदेश के अनुसार, प्रदेशभर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। एडीजी ने अधिकारियों को जनसंपर्क बनाए रखने, धर्मगुरुओं के साथ संवाद कायम करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरतने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: Crime News: एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहने पर मंत्री ओपी राजभर को कानूनी नोटिस