Advertisment

UP News: बारावफात पर एडीजी अमिताभ यश ने संभाली कमान, कंट्रोल रूम से की प्रदेशभर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

बारावफात के अवसर पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने आईजी एल. आर. कुमार के साथ कंट्रोल रूम से प्रदेशभर में निकाले जा रहे जुलूसों की निगरानी की। अधिकारियों को सतर्क रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने आईजी एल. आर. कुमार के साथ कंट्रोल रूम से प्रदेशभर में निकाले जा रहे जुलूसों की निगरानी की।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बारावफात के अवसर पर प्रदेशभर में निकाले जा रहे जुलूसों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। एडीजी कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश, अमिताभ यश ने आईजी कानून एवं व्यवस्था एल. आर. कुमार के साथ कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रहे कार्यक्रमों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए 

एडीजी ने जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया कि जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर हर गतिविधि पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

बारावफात का त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है:अमिताभ यश

इस मौके पर अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि स्थानीय खुफिया इकाइयों को सक्रिय रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बारावफात का त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है।पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी संदेश के अनुसार, प्रदेशभर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। एडीजी ने अधिकारियों को जनसंपर्क बनाए रखने, धर्मगुरुओं के साथ संवाद कायम करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरतने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: Crime News:भोजपुरी स्टार पवन सिंह विवाद ने पकड़ा तूल, महिला आयोग ने दी कार्रवाई की चेतावनी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहने पर मंत्री ओपी राजभर को कानूनी नोटिस

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी की गिरफ्तारी के बाद खुलने लगे राज, अफसरों से जुड़ाव की जांच तेज

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment