/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/pawan-singh-controversy-2025-09-05-13-25-01.jpg)
अंजलि राघव विवाद में फंसे पवन सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।भोजपुरी फिल्मों के चर्चित गायक और अभिनेता पवन सिंह इन दिनों एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। हरियाणवी सिंगर और अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ सार्वजनिक मंच पर हुई कथित बैड टचकी घटना ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत में हलचल मचा दी है। मामला बढ़ने पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आरोपी अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से शुरू हुआ विवाद
बीते दिनों एक लाइव शो के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसमें पवन सिंह, मंच पर मौजूद अंजलि राघव की कमर छूते नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आते ही दर्शकों और फैंस के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे महिला कलाकार की गरिमा के खिलाफ बताते हुए पवन सिंह की निंदा की।
अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी
शुरुआत में अंजलि ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में अंजलि ने कहा कि उस घटना के दौरान वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन कार्यक्रम में पवन सिंह की भारी फैन फॉलोइंग के कारण वह मौके पर कुछ बोल नहीं सकीं। उन्होंने साफ कहा किसी भी लड़की को उसकी अनुमति के बिना छूना गलत है। अगर यह घटना हरियाणा में हुई होती, तो वहां की जनता तुरंत विरोध करती।अंजलि ने दुख जताते हुए कहा कि विवाद ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है और अब उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने का निर्णय ले लिया है।
पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर यह दी सफाई
विवाद गहराने के बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि उनका उद्देश्य अंजलि को ठेस पहुँचाना नहीं था। व्यस्त कार्यक्रमों के बीच अनजाने में यह घटना हुई। पवन ने कहामेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। मैं खुद को कलाकार मानता हूँ और सभी का सम्मान करता हूँ। यदि मेरी वजह से अंजलि जी को कष्ट हुआ है, तो मैं क्षमा चाहता हूँ।
महिला आयोग की कड़ी प्रतिक्रिया
हालांकि, महिला आयोग ने पवन सिंह की सफाई को पर्याप्त नहीं माना। आयोग की अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि महिलाओं की गरिमा से जुड़े मामलों में समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। इसी क्रम में आयोग ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर तुरंत जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अंजलि राघव की पहचान और करियर
अंजलि राघव हरियाणा की मशहूर गायिका और अदाकारा हैं। उनका गाना हाय रे मेरी मोटो उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला चुका है। वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी नजर आ चुकी हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उनके लाइव शो बेहद लोकप्रिय हैं। हाल ही में उनका गाना मैडम नाचे रे भी खूब हिट हुआ था।
अब देखना है कि पुलिस क्या करती है कार्रवाई
अब देखना यह होगा कि महिला आयोग के निर्देश के बाद पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है। क्या पवन सिंह पर मुकदमा दर्ज होगा या मामला आपसी समझौते की ओर बढ़ेगा? इतना तय है कि इस विवाद ने न केवल पवन सिंह की छवि पर असर डाला है, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती
यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?
यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त