Advertisment

भिक्षावृत्ति उन्मूलन को लेकर प्रशासन सक्रिय : पुनर्वासन के लिए लगा शिविर, मंडलायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम, एलडीए, डूडा, श्रम एवं उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि वे लोगों की हुनर, रुचि और योग्यता के अनुसार उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

author-image
Abhishek Mishra
Administration active eradicating beggary

भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों के पुनर्वासन हेतु फैज्जुल्लागंज में शिविर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। फैज्जुल्लागंज के अल्लूपुर डिगुरिया में शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने भिक्षावृत्ति एवं बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के पुनर्वासन के दृष्टिगत् बहुविभागीय शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. जैकब ने स्थिति की समीक्षा की और संबंधित विभागों को आगामी कार्यों के निर्देश दिए। शिविर में महिला कल्याण, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं रसद, डूडा, नगर निगम, स्वास्थ्य, लखनऊ विकास प्राधिकरण, श्रम व राजस्व विभाग सहित सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।

बच्चों के नामांकन पर विशेष ध्यान

समीक्षा के दौरान बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक 56 बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करा दिया है। ग्राम छैला, मुतक्कीपुर और अल्लूपुर डिगुरिया में सर्वे कर चिह्नित नए बच्चों का नामांकन आगामी सत्र में पूर्ण किया जाएगा। महिला कल्याण विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में कुल 250 बच्चों का चिह्नांकन किया गया है, जिनमें से 113 बच्चों के आवेदन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत भरवाए जा चुके हैं।

पेंशन व खाद्य सुरक्षा के लिए पात्रों की पहचान

निराश्रित महिला, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत 20 पात्र वंचितों का चयन किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग ने पूर्व में आच्छादित परिवारों के अतिरिक्त नए पात्र परिवारों को चिह्नित कर, उनकी औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

आधार और प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर

मंडलायुक्त ने आधार कार्ड न होने से आवेदन प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को देखते हुए 24 जून, 8 जुलाई और 15 जुलाई को विशेष कैम्प लगाने के निर्देश दिए हैं। इन कैम्पों में आधार, जन्म प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र सहित सभी जरूरी अभिलेख तैयार कराकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ने के निर्देश

Advertisment

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम, एलडीए, डूडा, श्रम एवं उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि वे लोगों की हुनर, रुचि और योग्यता के अनुसार उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मोती माला, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, बैंड, सफाई कार्य, टेलरिंग, ड्राइविंग और केयर टेकर जैसे क्षेत्रों में रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- UP News : प्रदेश बना गन्ना बीज उत्पादन में देश का अगुवा, दोगुनी हुई नर्सरियों की संख्या

यह भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर सख्त हुईं मंडलायुक्त, बोलीं- भूमाफियाओं पर करें कड़ी कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ मंडल की 10 ट्रेनें प्रभावित, 16 से 21 जून तक ये रूट रहेंगे ब्लॉक, सफर से पहले जांच लें स्टेटस

Advertisment
Advertisment