/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/photo-2025-09-06-19-40-52.jpg)
मृतका का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मलिहाबाद के ग्राम शाहपुर में पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। शुक्रवार देर रात पत्नी ने क्षुब्ध होकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय मीरा का किसी बात को लेकर पति सुशील से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत मीरा रात करीब साढ़े 11 बजे गांव में अपनी आम की नर्सरी पहुंची और पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मीरा को पेड़ से लटका देखा और सुशील को सूचना दी। उसने पत्नी को नीचे उतारा, इसके बाद मृतका के बेटे अभय ने डायल 112 पर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मृतका के पीछे उसका पति सुशील, दो पुत्र शिवा व अभय और एक पुत्री स्वाती हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: Crime News: 12 साल से फरार 50,000 का इनामी अपराधी इरफान महाराष्ट्र से गिरफ्तार