Advertisment

Crime News : पति से विवाद के बाद पत्नी ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

लखनऊ के मल थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में पति से विवाद और मारपीट के बाद क्षुब्ध पत्नी मीरा (34) ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Photo

मृतका का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मलिहाबाद के ग्राम शाहपुर में पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। शुक्रवार देर रात पत्नी ने क्षुब्ध होकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय मीरा का किसी बात को लेकर पति सुशील से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत मीरा रात करीब साढ़े 11 बजे गांव में अपनी आम की नर्सरी पहुंची और पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।

माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मीरा को पेड़ से लटका देखा और सुशील को सूचना दी। उसने पत्नी को नीचे उतारा, इसके बाद मृतका के बेटे अभय ने डायल 112 पर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची माल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मृतका के पीछे उसका पति सुशील, दो पुत्र शिवा व अभय और एक पुत्री स्वाती हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: Crime News: 12 साल से फरार 50,000 का इनामी अपराधी इरफान महाराष्ट्र से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्लू वाराणसी की बड़ी कार्रवाई , जौनपुर खाद्यान्न घोटाले में तत्कालीन कोटेदार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश यादव ने पूछा, जान गंवाने वाले लाइनमैन के परिजन को नौकरी क्‍यों नहीं दे रही सरकार?

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment