Advertisment

UP News : अखिलेश यादव ने पूछा, जान गंवाने वाले लाइनमैन के परिजन को नौकरी क्‍यों नहीं दे रही सरकार?

सपा मुखिया अखिलेश ने शनिवार को कन्‍नौज में बिजली लाइनमैन बृजेश राठौर के परिजनों से मुलाकात कर दो लाख रूपए की आर्थिक मदद दी। बृजेश की 15 अगस्‍त को बिजली लाइन ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। साथ ही अखिलेश ने सरकार पर हमला भी बोला।

author-image
Vivek Srivastav
06 sep 1d

बृजेश राठौर के परिजनों के साथ अखिलेश यादव। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार दोपहर को कन्‍नौज पहुंचे। यहां उन्‍होंने बिजली लाइन ठीक करते समय जान गंवाने वाले निजी लाइनमैन बृजेश राठौर के परि‍जनों से मुलाकात की। 
सपा मुखिया ने सरकार से मांग की है कि जिसकी वजह से बृजेश राठौर की जान गई, उस पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाए। साथ ही परिवार के ऊपर जो फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं, वह सब वापस लिए जाएं। अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा सरकार के समय में ऐसी कोई घटना होने पर यही भाजपा वाले नौकरी की मांग करते थे, लेकिन आज इनको मानो सांप सूंघ गया हो। उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या वजह है, जो गरीब को नौकरी नहीं दी जा रही है?

परिजनों व गांव वालों के खिलाफ ही केस

सपा मुखिया(Akhilesh Yadav) ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बृजेश की जान गई। यही नहीं, पुलिस ने परिजनों व गांव वालों के खिलाफ ही केस भी दर्ज किया और जेल भी भेजा। अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस वालों ने घरों के दरवाजे खिड़की तक तोड़ दिए। यह बहुत ही शर्मनाक है। सपा (samajwadi party) मुखिया ने कहा कि सरकार को दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए। अखिलेश यादव ने बृजेश के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे गरीबों को मुआवजा नहीं देगी, लेकिन समाजवादी पार्टी मदद करती रहेगी। 

बिजली लाइन ठीक करते समय गई थी बृजेश की जान

गौरतलब है कि 15 अगस्‍त के दिन पुनगरा गांव में बृजेश राठौर बिजली लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े थे। शटडाउन के बावजूद अचानक बिजली की लाइन चालू कर दी गई और करंट लगने से बृजेश की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर बृजेश का शव लेक‍र तिर्वा पावर हाउस गए, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला। इससे नाराज परिजनों ने कन्‍नौज औरेया रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने जबरन शव हटाने की कोशिश की, तो हंगामा मच गया। पुलिसकर्मी से मारपीट भी हुई। इसके बाद पुलिस वालों ने गांव वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी और जेल भी भेजा गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 samajwadi party up news latest up news Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment