Advertisment

अखिलेश के तंज के बाद खाद उपलब्धता पर सामने आए कृषि मंत्री, जमाखोरों पर कार्रवाई का दिया आंकड़ा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। प्रदेश में खाद की कमी के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को मीडिया के सामने आए। शाही ने इस दौरान खाद की प्रदेश में कमी नहीं होने की बात कही।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-20-16-53-43-01_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में इन दिनों खाद की उपलब्धता को लेकर बवाल मचा है। प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों से खाद की कमी की खबरें और किसानों की मारामारी की वीडियो सामने आ रही है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अयोध्या की वीडियो पोस्ट कर खाद मामले पर तंज कसा गया। इसके बाद आनन फानन में अगले ही दिन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मीडिया के सामने आए और खाद की कमी नहीं होने की बात कही।

कृषि भवन पहुंचे मंत्री ने दिया ब्योरा

राजधानी लखनऊ में कृषि भवन में बुधवार को मीडिया के सामने बात रखते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार से ज़्यादा योगी सरकार ने यूरिया की खरीद की है। खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर इस वर्ष 737 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया है। यूरिया और डीएपी की कीमतों में मोदी सरकार ने कोई बढ़ोतरी नहीं की और 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी है।

खाद के जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल मई के महीने से अभी तक हमलोग ने अबतक 1196 फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए जो महंगे दरों पर खाद और खेती से जुड़े उपकरण बेच रहे थे। वहीं 132 थोक विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमें कई के लाइसेंस भी सस्पेंड किए गए। कृषि मंत्री ने कहा कि 93 लोगों के खिलाफ़ FIR और सीतापुर में अनियमितता के चलते अधिकारी भी सस्पेंड किया गया है।

कारण बताओ नोटिस किया गया जारी

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बीते दिनों महाराजगंज दौरे के दौरान 146 लोग जून के महीने में मिले जिन्होंने 10 से 16 क्विंटल खाद 10 से 12 बार खरीदे। 1.5 मीट्रिक टन से ज़्यादा खरीदने वाले 6 लोग का डेटा मिल जिनकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इतना यूरिया बेचा उन्हें नोटिस भेजा गया। साथ ही जुलाई में 10 लोग का डेटा मिला जिसमें 5 मीट्रिक टन से ज़्यादा खाद कई बार उठाने वाले लोग का डेटा मिला है।

Advertisment

वोट चोरी पर पोस्टर वॉर, राहुल अखिलेश को दिखाया कृष्ण और अर्जुन, प्रशासन ने उतारा विवादित होर्डिंग

बरसात के साथ आई संचारी रोग की आफत, नगर निगम ने शुरू किया सफाई का महाअभियान

लखनऊ में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, मेयर ने नागरिकों से की अपील

Advertisment
Advertisment