/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/unnao-tension-2025-09-22-09-09-51.jpg)
मौके पर भारी फोर्स तैनात
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद विवाद रविवार रात उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर तक पहुंच गया। जुलूस निकाल रहे लगभग 100 लोगों और पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पथराव किया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस पर पथराव और वर्दी के स्टार नोचे गए
सूत्रों के मुताबिक, जुलूस को रोकने आई पुलिस टीम पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान गंगाघाट कोतवाल अजय कुमार सिंह की वर्दी के स्टार नोच दिए गए। कई पुलिसकर्मी चोटिल होने से बचे। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
महिला प्रदर्शनकारियों का विरोध
घटना स्थल पर कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं, जिन्होंने विरोध जताया। इससे विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने सदर, अचलगंज और गंगाघाट थाना क्षेत्र की फोर्स के साथ पीएसी और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए।पुलिस ने अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के कारण यह विवाद सामने आया।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस की बढ़ा दी गई गश्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में शांति है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति पर निगरानी जारी है। ताकि विवाद आगे किसी तरह से बढ़ने न पाए। इस संबंध में पुलिस सभ्रांत लोगों से मिलकर बात चीत भी कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR