Advertisment

Crime News: नेपाल हिंसा के बाद यूपी-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पुलिस को दिये गए कड़े निर्देश

नेपाल की संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल सीमा से जुड़े जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

author-image
Shishir Patel
UP Police High Alert

डीजीपी राजीव कृष्ण ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नेपाल की असामान्य और संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जिलों को चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। गश्त और निगरानी को बढ़ाया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना पर कड़ी निगरानी के निर्देश 

नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (क़ानून-व्यवस्था) के अधीन एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना या पोस्ट की सतत निगरानी करने और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फँसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव सहायता देने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर चौबीस घंंटे संचालित रहेंगे

-0522-2390257

-0522-2724010

-9454401674

- WhatsApp: 9454401674

भारत-नेपाल सीमा 24 घंटे के लिए सील

नेपाल के काठमांडू में चल रहे उग्र प्रदर्शन की आग मंगलवार को बहराइच से सटे नेपालगंज तक पहुंच आई। हालात इतने बिगड़ गए कि नेपालगंज प्रशासन को फायरिंग करनी पड़ी। तनाव के कारण भारत-नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सीमा पर आम आवाजाही पूरी तरह ठप है। नेपाल में फंसे लोगों को पहचान पत्र की जांच के बाद ही भारत में दाखिल होने दिया जा रहा है। नेपाल से लगी पगडंडियों पर नाइट वीजन ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें :राहुल निकला मुबारक, छात्रा को बहला फुसलाकर बेंगलूरू से मुरादाबाद लाया, वीएचआरपी ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें :वाह योगी सरकार! भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस! दो दिन में कार्रवाई, तीसरे दिन नई तैनाती

यह भी पढ़ें :यूपी ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 19 हजार राहत सामग्री किट के 48 वाहन भेजे

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment