लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को इटावा जिले के बसरेहर ब्लॉक में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन के बाद बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी 2026 का पंचायत चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी, लेकिन 2027 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा जाएगा। अजय राय ने कहा कि दोनों दल मिलकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेंगे।
पंचायत चुनाव जीतेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चुनाव है, और पार्टी इसे बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और सदस्यता अभियान को ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। राय ने यह भी घोषणा की कि जो प्रत्याशी पंचायत चुनाव जीतेंगे, उन्हें 2027 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा।
मथुरा कॉरिडोर पर साधा निशाना
अजय राय ने योगी सरकार को मथुरा कॉरिडोर के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार मथुरा की ऐतिहासिकता और आत्मा को नष्ट कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को कुंज गलियों की ऐतिहासिकता की कोई जानकारी नहीं है। राय ने कहा, "हेमा मालिनी कभी कुंज गलियों में गई ही नहीं हैं, इसलिए वह सच्चाई से अंजान हैं। इस बार चुनाव में वह नौ-दो-ग्यारह हो जाएंगी।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए अजय राय ने कहा कि "बनारस में कॉरिडोर के नाम पर धार्मिक आस्था का व्यवसायीकरण किया गया। अब वही योजना मथुरा-वृंदावन पर थोपने की कोशिश की जा रही है।"
कौशांबी की घटना को लेकर सरकार पर हमला
अजय राय ने कौशांबी की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के एक पीड़ित परिवार को धमकाया गया कि अगर उन्होंने कांग्रेस नेताओं से संपर्क किया तो उनके बेटों को जेल भेज दिया जाएगा। डर के मारे उस परिवार ने एक वीडियो बनाकर कांग्रेस से दूरी बनाने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि "सरकार पूरी तरह कांग्रेस से डरी हुई है और जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है।"
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
सम्मेलन के दौरान अजय राय ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से पार्टी आने वाले समय में मजबूत वापसी करेगी।
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तंज, अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे!
यह भी पढ़ें : UP News: पिछड़ों का हक लूटती है समाजवादी पार्टी : ओम प्रकाश राजभर
यह भी पढ़ें : UP News: शर्मनाक ...ये ऑपरेशन थिएटर है या लाफ्टर शो?