Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तंज, अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे!

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फि‍र योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे, ऐसे में अपने विभाग पर ही अतिरिक्‍त समय दें।

author-image
Vivek Srivastav
हरदोई का मेडिकल कॉलेज

हरदोई के मेडिकल कॉलेज में बिजली की दुर्दशा। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आजकल योगी सरकार पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पहले से ही प्रदेश की बिजली व्‍यवस्‍था को बर्बाद करने का आरोप वह योगी सरकार पर लगा ही चुके हैं। अब हरदोई के मेडिकल कॉलेज में बिजली न आने को लेकर उन्‍होंने निशाना साधा हैं। अखिलेश यादव ने इसी बहाने बिजली मंत्री ए.के. शर्मा और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक को भी लपेटने की कोशिश की है। साथ ही उन्‍होंने ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा है कि वे अब सरकार में तीसरे नंबर पर भी नहीं रह गए हैं। 

डिब्बे बढ़ते जा रहे, लेकिन इंजन फेल

समाजवादी पार्टी( samajwadi party) अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'अब क्या बिजली मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी के बीच भी कुछ टकराहट है, जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्री जी के अपने जनपद हरदोई में मेडिकल कॉलेज की अलग लाइन होने के बावजूद भी आईसीयू वार्ड तक में बिजली न आने की खबरें बनीं। बीमार तो बीमार, जो तीमारदारी कर रहे हैं, वो भी पंखा हिलाते-हिलाते 'गर्मी-घुटन-उमस' से बेहाल और बीमार हो रहे हैं।'
सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने आगे लिखा, 'हमारा 'स्वास्थ्य मंत्री' जी से फिर से आग्रह है कि इधर-उधर की राजनीति छोड़ें और यहां-वहां के भागदौड़ की भी, उससे कुछ भी हासिल नहीं होगा, अगर उनके पास निरर्थक रेस में दौड़ने-भागने का इतना ही अतिरिक्त समय है तो अपने विभाग पर अतिरिक्त ध्यान दें, वैसे भी 'वो' तो तीसरे नंबर पर भी नहीं हैं, क्योंकि सुना है कि 'प्रतीक्षारत' की सूची में औरों का नाम भी जुड़ गया है। मोहरे बिछा दिए गए हैं, बस शह देना बाकी है।
डिब्बे बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इंजन फेल है।

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

यह भी पढ़ें : योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज नहीं चलेंगे एसी-कूलर, सात घंटे बिजली रहेगी गायब

samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment